OLD PENSON YOJNA UP










up old penson online click here (UP OLD PENSON YOJNA ONLINE )




घर बैठे करें वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन Vineet Bajpai   16 March 2018 वृद्धा वस्था पेंशन योजना। अगर आप के घर में कोई ६० वर्ष या उससे अधिक आयु के कोई बुजुर्ग हैं तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा... भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित ''इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना'' समाज कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदेश के वृद्धजनों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के उददेश्य से वर्ष 1994 से संचालित है। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के बीपीएल सूची 2002 में सम्मिलित पात्र वृद्धजनों को 300/- रुपएप्रतिमाह प्रति लाभार्थी की दर से प्रति वर्ष दो छमाही किश्तों में उनके बैंक खातों के माध्यम से पेंशन दिया जाना अनुमन्य है। उक्त योजनान्तर्गत दिनांक 01.04.2011 से 60 वर्ष से 79 वर्ष तक की आयु वर्ग के पात्र लाभार्थियों को रू0 200/- प्रतिमाह प्रति लाभार्थी केन्द्रांश के रूप में और 100/- रुपए प्रतिमाह प्रति लाभार्थी राज्यांश के रूप में पेंशन की धनराशि दी जा रही है। भारत सरकार द्वारा दिनांक 01.04.2011 से 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए केन्द्रांश के रूप में 500/- रुपए प्रतिमाह प्रति लाभार्थी के रूप में पेंशन की धनराशि दी जा रही है। पहले इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, कई बार समाज कल्याण विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब लाभार्थी को ऐसा करने की जरूरत नहीं है। लाभार्थी अब इसके लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। एक अप्रैल 2016 से इसे ऑनलाइन कर दिया गया था। इस योजना के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से अभी तक 38,25,688 लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। ये आंकड़े वृद्धावस्था पेंशन उत्तर प्रदेश की वेबसाइट से प्राप्त हुए हैं। ये भी पढ़ें- मानवता की मिसाल है सेना का पूर्व जवान : गाय-बछड़ों, कुत्तों पर खर्च कर देता है पूरी पेंशन ऐसे करें आवेदन लाभार्थी को आवेदन करने के लिए http://sspy-up.gov.in/index.aspx पर जाना होगा, जहां पर वृद्धावस्था पेंशन योजना का एक बॉक्स दिया होगा, उस पर क्लिक करना होगा। उस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें कुछ ऑप्शन दिये होंगे, उसमें से आपको 'ऑनलाइन आवेदन करें' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ये भी पढ़ें : कैसे, कब, कहां और कौन भर सकता है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म जैसे ही उसपर आप क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल कर सामने आएगा, जिसमें चार ऑप्शन दिये जाएंगे। उसमे से आपको पहला 'New Entry Form' पर क्लिक करना होगा। ये भी पढ़ें : ऐसे निकालें इंटरनेट से खसरा खतौनी 'New Entry Form' पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलकर आपके सामने आ जाएगा। उस फॉर्म में जो डिटेल मांगी जाए उसे पूरी तरह भर दें और फिर फार्म के निचे दिये गये Save ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को Save कर दें। ये भी पढ़ें : यूरिया और डीएपी असली है या नकली ? ये टिप्स आजमाकर तुरंत पहचान सकते हैं किसान आवेदन करने वाले व्यक्ति को सभी दस्तावेज के साथ आधार नंबर भी देना होगा। जिन लोगों के पास मोबाइल फोन हैं, उन्हें आवेदन और फॉर्म की स्थिति समेत पेंशन से जुड़ी जानकारियां एसएमएस के माध्यम से दी जाएंगी। ये दस्तोवज जरूरी वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु प्रमाण पत्र और राष्ट्रीयकृत बैंक में अकाउंट जरूरी है। आवेदन करने वाले व्यक्ति की फोटो जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र पहचान प्रमाण पत्र आधार कार्ड नंबर बैंक पासबुक आय प्रमाण पत्र ये भी पढ़ें : ग्रामीण अपने फोन से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कर सकते हैं आवेदन central government Social Welfare Department हिंदी समाचार समाचार Old age pension scheme Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme Old  More Stories इस दवा से नहीं होता है कैंसर, अफवाहों से बचें : डॉ. अबीर सारस्वत 5 Oct 2019 हर छोटी-मोटी बीमारियों में दवा खाते हैं तो सावधान हो जाइये 26 Sep 2019 गन्ना बुवाई की ट्रेंच विधि : इन बातों का ध्यान रखेंगे तो मिलेगा... 23 Sep 2019 हार्वेस्टिंग फार्मर नेटवर्क ऐप: मोबाइल में एक क्लिक पर बेचिए अपनी... 20 Sep 2019 बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान 17 Sep 2019 'Monsoon is the master. And, the master can decide its own course' 12 Sep 2019 सबसे ज्यादा पढ़ी गयी खबरें जानें ग्राम पंचायत और उसके अधिकार, इस तरह गांव के लोग हटा सकते हैं प्रधान ऐसे जाने, ग्राम पंचायत को कितना मिला पैसा, और कहां किया गया खर्च ऐसे निकालें इंटरनेट से खसरा खतौनी जानें विटामिन्स की कमी से हो सकते हैं कौन - कौन से रोग ? क्या हैं बचाव के तरीके बार-बार शौच जाने का कारण हो सकता है -इरिटेबल बॉएल सिंड्रोम Latest Stories "जब पिता और बड़े भाई नशा करते हैं तो वो अपने बच्चों को कैसे रोक पाएंगे" Corporate India needs to do more for women जानिए क्या है RCEP, किसानों को कैसे होगा इससे नुकसान यूपी: बलिया के एक गांव में 70 से ज्‍यादा लोग बीमार, एक बच्‍ची की मौत







ELECTION_TOPBAND

ATF_728

योगी सरकार ने बढ़ाई वृद्धावस्था पेंशन, अब मिलेंगे 500 रुपये महीने

आपको बता दें कि यूपी सरकार से दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन 60 वर्ष से ऊपर वालों को मिलती है। अभी तक 60 से 79 वर्ष तक के बुजुर्गों को चार सौ रुपये और 79 से ऊपर के बुजुर्गों को पांच सौ रुपये महीने पेंशन मिलती थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मंत्री श्रीकांत शर्माप्रेस कॉन्फ्रेंस करते मंत्री श्रीकांत शर्मा
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीनियर सिटिजंस को तोहफा दिया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में बुजुर्गों को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन में सौ रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। पहले यह पेंशन चार सौ रुपये प्रति महीने मिलती थी लेकिन अब वृद्धों को पांच सौ रुपये प्रति महीने मिलेगा।
आपको बता दें कि यूपी सरकार से दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन 60 वर्ष से ऊपर वालों को मिलती है। अभी तक 60 से 79 वर्ष तक के बुजुर्गों को चार सौ रुपये और 79 से ऊपर के बुजुर्गों को पांच सौ रुपये महीने पेंशन मिलती थी। अभी सभी साठ से ऊपर उम्र के बुजुर्गों को पांच सौ रुपये महीने देने का फैसला हुआ है।

इस फैसले के अलावा कैबिनेट में आबकारी विभाग के उस प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई जिसके तहत प्रदेश में लघु यावसवनी (माइक्रो ब्रिवरी) की स्थापना होने के लिए नियमावली में संशोधन होना था। इस प्रस्ताव को भी पास कर दिया गया। इसके तहत यूपी के चुनिंदा बड़े शहरों के पब और बार में ताजा बीयर की माइक्रो ब्रूअरी लगाए जाने को मंजूरी दी जा सकेगी। अभी तक झाग उठती ताजा बीयर की चुस्की लेने के शौकीन लोगों को इसके लिए दिल्ली या फिर एनसीआर के गुरुग्राम जाना पड़ता था, जहां इस तरह की माइक्रो ब्रूअरी हैं।

कैबिनेट ने रायबरेली में बन रहे एम्स की जमीन पर बने जर्जर फ्लैटों को भी गिराने का फैसला लिया है। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि रायबरेली एम्स अगले साल अप्रैल 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके अलावा एम्स की तर्ज पर पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टरों की उम्र 35 से बढ़ाकर 37 करने का भी फैसला लिया गया है।
Web Title yogi government increases old age pension in uttar pradesh(News in Hindi from Navbharat Times , TIL Network)
Get Lucknow NewsBreaking News headlines about Lucknow crime, Lucknow politics and live updates on local Lucknow news. Browse Navbharat Times to get all latest News In Hindi.
अपना कॉमेंट लिखें

अपना बाजार

gaana icon of the Day
खास आपके लिए

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

























0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें